कुर्था. बिहार सरकार गृह विभाग के ज्ञापन के आलोक में पुलिस उप-महानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई द्वारा समर्पित तीन कुख्यात वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुरस्कार घोषित करने की अनुशंसा की गयी है. कुख्यात सभी फरार अपराधी का आपराधिक इतिहास है. घोषित पुरस्कार की वैद्यता अवधि दो वर्ष की होगी. कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार अपराधकर्मी को गिरफ्तार करेगा अथवा कोई भी पुलिसकर्मी, नागरिक उसके संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा, वह पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के योग्य होगा जिसमे अरवल के राजकिशोर कुमार, बख्तारी थाना करपी जो दो कांडों में संलिप्त अपराधी है जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. मजदूर की हत्या के मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के बदहर गांव निवासी मजदूर शैलेश विंद की गोली मार कर हत्या के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पत्नी गोधनी देवी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आठ अप्रैल की रात मेरे पति को गोली मार कर हत्या कर दिया गया. सुबह गांव वालों ने देखा कि मेरे पति का शव बदहर गांव से दक्षिण परशुरामपुर की तरफ जाने वाले पगडंडी रास्ते पर पड़ा है. सूचक ने शिवबिगहा के रहने वाले दो एवं परशुरामपुर के रहने वाले तीन लोगों समेत पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि अपराधियों ने षड्यंत्र के तहत मेरे पति को शराब पिलाकर गोली मार हत्या कर दी है. पत्नी का आरोप है कि पति का परशुरामपुर के रहने वाले दुर्गेश बिंद से पहले भी झगड़ा हुआ था जिसमें मारपीट किया गया था. मारपीट के क्रम में आरोपित ने गोली मारने की भी धमकी दी थी. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

