13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बाल विवाह व तस्करी रोकने में सामूहिक प्रयास जरूरी : बीडीओ

्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंडस्तरीय त्रैमासिक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख किरांती देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

मखदुमपुर.

प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंडस्तरीय त्रैमासिक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख किरांती देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और उनके संरक्षण के लिए सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को मिलकर प्रभावी कदम उठाने होंगे. उन्होंने जोर दिया कि बाल अधिकारों का संरक्षण सामूहिक दायित्व है और जागरूकता के माध्यम से ही समाज को बाल हितैषी बनाया जा सकता है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि कोई भी बच्चा बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी या यौन शोषण का शिकार न हो, इसके लिए व्यापक जनजागरूकता जरूरी है. डायरेक्ट संस्था के डॉ दिनेश कुमार रॉय ने बताया कि कवच परियोजना के तहत मखदुमपुर की 22 पंचायतों में बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों का गठन कर उन्हें सक्रिय बनाने में संस्था सहयोग कर रही है. जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि ने उपस्थित सदस्यों से अपने क्षेत्र के वंचित और अनाथ बच्चों की पहचान कर उन्हें परवरिश योजनाओं से जोड़ने के लिए जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व सेंटर डायरेक्ट के सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel