जहानाबाद
नगर थाना क्षेत्र के धनगावां के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार पुलिस वाहन की टक्कर से एक छह वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे की पहचान बिरजू पासवान के पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बच्चे को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के दौरान उसके हाथ में फ्रैक्चर एवं शरीर पर कई जगह चोटें थी. जख्मी ऋषभ की मां रीता देवी ने बताया कि उनका बच्चा साइकिल से दुकान से सब्जी-सामान लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान गश्ती पर निकली नगर थाना की पुलिस वाहन ने तेज गति में आकर उसे धक्का मार दिया. आरोप है कि घटना के बाद पुलिस वाहन मौके से भाग निकला. रीता देवी ने कहा कि पुलिस की गाड़ी आए दिन तेज रफ्तार से गुजरती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

