घोसी. कोचिंग से लौट रहे पंचम वर्ग के छात्र पिकअप वैन की ठोकर से जख्मी हो गया. जख्मी छात्र घोसी गांव के गणेश कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र पंचम कक्षा में पढ़ता है और निजी कोचिंग कर वापस अपने घर जा रहा था तभी घोसी थाना के समीप पिकअप वैन से ठोकर लग गयी जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी छात्र को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां इलाज कराया जा रहा है. वहीं पिकअप वैन भागने में सफल रहा. शहर में इन दिनों दुर्घटनाएं बढ़ गयी है. वाहनों की तेज रफ्तार पर लगा नहीं लगने के कारण हादसा हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

