कलेर. महेंदिया थाना क्षेत्र के बेलसार चौकी ग्राम में मंगलवार की दोपहर कुएं में डूबने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी जिसके बाद ग्राम में एकाएक चीत्कार उठ गया. इस संबंध में मिले जानकारी के अनुसार बेलसार चौकी ग्राम निवासी मुकेश कुमार का तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार खेलते हुए अपने घर के बगल में कुएं में जा गिरा. इसकी जानकारी परिजनों को उस वक्त नहीं हुई. बताया जाता है कि दिन के करीब एक बजे मुकेश की पत्नी अपने बच्चों को खोजने लगी तब देखा कि बगल के कुएं में उसका बच्चा गिरा हुआ है. आनन-फानन में ग्रामवासियों द्वारा उक्त बालक को कुएं से बेहोशी स्थिति में निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर ले जाया गया. वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद इसे पोस्टमार्टम कराकर मृत बालक का शव परिजन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

