जहानाबाद. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को ट्रैफिक थाने में ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में ऑटो चालकों से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गयी.
डीएसपी ने स्पष्ट कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा जायेगा. बैठक में ट्रैफिक थानाध्यक्ष आलोक कुमार, जिला ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद समेत कई ऑटो चालक मौजूद थे. डीएसपी ने निर्देश दिया कि कोई भी चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस ऑटो नहीं चलाए. ड्राइविंग सीट पर यात्रियों को बैठाने पर रोक लगायी गयी. बीच सड़क पर मनमाने तरीके से ऑटो खड़ा करने पर भी चेतावनी देते हुए कहा गया कि इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. ऑटो चालकों को वाहनों का इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, टैक्स टोकन एवं फिटनेस अप-टू-डेट रखने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा हेडलाइट, साइड लाइट और ब्रेक लाइट को हमेशा चालू स्थिति में रखने पर जोर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि ऑटो निर्धारित लेन में चलते हुए गति सीमा का पालन करें और मोड़ लेते समय इंडिकेटर का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें. रेस ड्राइविंग और ओवरटेक की प्रवृत्ति पर सख्ती दिखाने की चेतावनी भी दी गयी. डीएसपी संतोष कुमार ने कहा कि नियमों का पालन करने से जहां शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, वहीं दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी. उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

