जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के काको रोड स्थित बिजली ऑफिस के समीप अवैध रूप से गैस रिफिलिंग और भंडारण करने के आरोप में स्थानीय थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार की लिखित शिकायत पर हुलासगंज थाना क्षेत्र के नरमा गांव निवासी सत्येंद्र शर्मा और विक्रेता कौशलेंद्र शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोप है कि दोनों अनुदानित गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से छोटे-बड़े सिलेंडरों में रिफिलिंग का कार्य कर रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर 25 नवंबर को पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जांच के दौरान एक स्थान से 20 सिलेंडर जब्त किये गये, जिनमें 7 सील बंद सिलेंडर शामिल थे. इसके अलावा 5 किलोग्राम के तीन खाली नोजल, रिंच और विभिन्न प्रकार के तराजू भी बरामद हुए.
वहीं कौशलेंद्र शर्मा की दुकान से कुल 21 सिलेंडर और संबंधित उपकरण जब्त किये गये. पुलिस प्रशासन ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में अनधिकृत गैस रिफिलिंग करना खतरनाक है और इससे जान-माल की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

