10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुर्था सीएचसी में लगाया गया कैंसर स्क्रीनिंग कैंप

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मानिकपुर एवं लारी में कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन टीएमसी होमी भाभा टीम अरवल के द्वारा किया गया.

कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मानिकपुर एवं लारी में कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन टीएमसी होमी भाभा टीम अरवल के द्वारा किया गया. उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन डॉ अपर्णा चित्रांश, डॉ मुस्कान एवं सहकर्मी के साथ ही साथ संबंधित केंद्र के सीएचओ एवं जीएनएम, एएनएम के सहयोग से किया गया. कैंप के दौरान लारी में कुल 60 मरीज का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें से एक सस्पेक्ट पाया गया. वहीं मानिकपुर में 59 मरीज का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें से सस्पेक्ट दो ओरल कैंसर का मरीज पाया गया. चिह्नित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सीय परामर्श देते हुए उच्च स्थान को रेफर किया गया है. कैंप का मुख्य उद्देश्य वार्षिक बेहतर उपचार के लिए शीघ्र निदान कुछ स्क्रीनिंग नियमित शारीरिक परीक्षणों के हिस्से के रूप में की जाती है जो थायरॉइड, मुंह की गुहा, त्वचा, लसीका ग्रंथि, वृषण, प्रोस्टेट, गर्भाशय ग्रीवा और अंडाशय के कैंसर की उपस्थिति का संकेत दे सकते हैं. यह निर्धारित करते हैं कि किसी व्यक्ति विशेष को उम्र, लिंग, पारिवारिक इतिहास, पिछले इतिहास या जीवनशैली के तत्वों की वजह से क्या कैंसर होने का कोई विशेष जोखिम तो नहीं, इससे पहले कि वे स्क्रीनिंग टेस्ट करने का विकल्प चुनें. अमेरिकी कैंसर सोसाइटी ने कैंसर स्क्रीनिंग गाइडलाइन दे रखी हैं जिनका इस्तेमाल व्यापकता से किया जाता है. अन्य समूहों ने भी स्क्रीनिंग गाइडलाइनें बना रखी हैं. कई बार अलग-अलग समूहों के लिए अलग-अलग सिफारिशें की जाती हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि प्रत्येक समूहों के विशेषज्ञ उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य की संबंधित शक्ति और महत्व के बारे में किस तरह से सोचते हैं. स्क्रीनिंग टेस्ट लोगों की ज़िंदगी बचाने में मददगार साबित ज़रूर हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel