जहानाबाद. सदर अस्पताल में बुधवार को सर्वाइकल कैंसर की एक सस्पेक्टेड मरीज की बायोप्सी की गयी. बायोप्सी के बाद मरीज के सैंपल को जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर तेजी से पनप रहा है. ऐसे में सदर अस्पताल में महिला चिकित्सकों के द्वारा मैन्युअल उनकी जांच की जाती थी, कैंसर की संभावना होने पर वैसे मरीजों को जांच के लिए पटना भेज दिया जाता था. पटना में महिलाओं के गर्भाशय से टिशूज निकालकर उसे जांच के लिए लैब में भेजा जाता था. इसके लिए मरीज की बायोप्सी करनी पड़ती थी. बायोप्सी के लिए कॉलपोस्कोप मशीन की जरूरत पड़ती है किंतु जहानाबाद सदर अस्पताल में यह मशीन उपलब्ध नहीं थी. कुछ महीने पहले ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह मशीन सदर अस्पताल को दी गयी है. इसके बाद से जहानाबाद जिले में ही सर्वाइकल कैंसर के सस्पेक्ट मरीज की बायोप्सी शुरू हुई है. इससे पहले एक और मरीज की बायोप्सी सदर अस्पताल में की गयी थी. कॉलपोस्कोप मशीन से बायोप्सी कर सैंपल निकालने का काम बाबा कैंसर इंस्टिट्यूट डॉक्टर मांडवी, डॉ अंशु डॉ कल्पना और डॉ शिप्रा द्वारा किया जा रहा है. सदर अस्पताल में यह जांच बिल्कुल मुफ्त होता है. जबकि पहले पटना जाकर बायोप्सी की जांच करने में मरीजों के हजारों रुपए खर्च हो जाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

