मखदुमपुर. शनिवार की शाम करीब चार बजे अलुआबिगहा मोड़ के समीप मवेशी को बचाने में एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक बेला गांव निवासी रंजन कुमार बताया जाता है जो अपने घर अंनत पूजा के अवसर पर आ रहा था. जानकारी के अनुसार बेला गांव निवासी रंजन पूरे परिवार गया में रहते हैं जो शनिवार को अनंत पूजा पर अपने घर आ रहे थे तभी अलुआबिगहा मोड़ के समीप एक मवेशी आ गया जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया एवं बुरी तरह घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सहायता वाहन 112 ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. बताया जाता है की घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

