10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

स्थानीय हुलासगंज बाजार में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम समाहरणालय के सौजन्य से संपन्न हुआ.

हुलासगंज. स्थानीय हुलासगंज बाजार में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम समाहरणालय के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें नारायणपुर युवा कला जत्था, मसौढ़ी (पटना) के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत–संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने अपने प्रभावशाली अभिनय और रोचक प्रस्तुति के जरिए आम नागरिकों को मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें, यदि नाम दर्ज नहीं है तो समय रहते नया नाम जुड़वाएं, यदि किसी कारणवश नाम हटवाना हो तो प्रक्रिया को पूरा करें और यदि किसी विवरण में त्रुटि है तो उसे सही करवाएं. नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने विशेष रूप से मतदाता पहचान पत्र के महत्व, आप कोड की सुविधा और मतदान के अधिकार व जिम्मेदारी पर जोर दिया. दर्शकों को यह भी बताया गया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए निर्धारित तिथि से पहले फार्म भरना आवश्यक है, ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रह सके. स्थानीय नागरिक, व्यापारी, छात्र-छात्राएं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लिया. रंग–मंच पर प्रस्तुत गीत–संगीत और व्यंग्यात्मक संवादों ने वातावरण को जीवंत बना दिया और लोगों को अपने मताधिकार के महत्व का गहरा संदेश दिया. कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक रहें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने और मतदान के लिए प्रेरित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel