जहानाबाद नगर. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम (आरटीपीएस) की नवंबर माह की रैंकिंग में जहानाबाद जिले ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. अक्टूबर माह में भी जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था और इस उपलब्धि को लगातार बनाये रखा है. जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक, नोडल पदाधिकारी (आरटीपीएस), जिला कल्याण पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सब-रजिस्ट्रार, बीडीओ, सीओ, राजस्वकर्मियों, सभी आईटी तथा कार्यपालक सहायकों सहित संबंधित सभी अधिकारियों-कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय और समयबद्ध सेवा वितरण के कारण जिले ने यह उपलब्धि हासिल की है. नोडल पदाधिकारी, आरटीपीएस सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जिला, अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर पर आरटीपीएस केंद्रों के माध्यम से आमजन को विभिन्न प्रमाण-पत्र और सेवाएं समय पर प्रदान की जा रही हैं. इसमें आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र के साथ राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि सेवाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि डीएम के नेतृत्व और आईटी सेल के सहयोग से जिले में सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. आगे भी इसी गति और गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के प्रयास जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

