जहानाबाद नगर. सरकार द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवा (आइसीडीएस) के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौरू और पश्चिम सरेन में गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहनें और लाभार्थी शामिल हुए. ग्राम पंचायत नौरू के आंगनबाड़ी केंद्र कोड तीन और 16 पर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत मुखिया सविता देवी की उपस्थिति रही. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को आश्वासन पत्र दिये गये तथा संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच, सरकारी अस्पताल में सुरक्षित प्रसव और आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के उपयोग को लेकर जागरूक किया गया. पिरामल फाउंडेशन से जुड़े धनंजय कुमार ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की. उन्होंने आइएफए व कैल्शियम टैबलेट, चार अनिवार्य एएनसी जांच, प्रसव पश्चात नवजात की देखभाल और परिवार नियोजन पर विस्तार से चर्चा की. इसी प्रकार ग्राम पंचायत पश्चिम सरेन में भी आंगनबाड़ी केंद्र कोड 31, 34, 35 और 264 पर गोद भराई कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहाँ भी मुखिया सविता देवी की उपस्थिति में कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. सभी ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

