ePaper

Jehanabad : संविधान निर्माण में बाबा साहेब आंबेडकर का अमूल्य योगदान : डॉ प्रवीण

6 Dec, 2025 11:00 pm
विज्ञापन
Jehanabad : संविधान निर्माण में बाबा साहेब आंबेडकर का अमूल्य योगदान : डॉ प्रवीण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एसएस कॉलेज परिसर में भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं सामाजिक न्याय के महान प्रवर्तक डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

जहानाबाद नगर.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एसएस कॉलेज परिसर में भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं सामाजिक न्याय के महान प्रवर्तक डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गयी. नगर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण दीपक कुमार ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने भारत के संविधान निर्माण में जो अमूल्य योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायी रहेगा. उन्होंने वंचित वर्ग को सम्मान दिलाने और सामाजिक समरसता के लिए जीवनभर संघर्ष किया. जिला संयोजक सुरजीत कुमार ने कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि एक महान अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, समाज विचारक और मानवाधिकारों के प्रबल पक्षधर थे. विद्यार्थी परिषद उनके विचारों के प्रसार के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. कॉलेज अध्यक्ष नारायण ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्षों से भरा रहा, किंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह उनके विचारों को अपनाते हुए समाज के कमजोर वर्गों के हित में कार्य करें. इस अवसर पर हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अस्मिता कुमारी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष कमल किशोर, रामजीवन कुमार, प्रेम कुमार, सौरभ कुमार, सूदर्शन कुमार, एसएफडी प्रमुख राहुल कुमार तथा परिषद कार्यकर्ता रोहित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MINTU KUMAR

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें