Jehanabad : ईंट-भट्ठा संचालक की संदिग्ध हालात में मौत, दोस्तों पर जहर देने का आरोप

प्रखंड के अलावलपुर गांव में स्थित एमपीएस ईंट भट्ठा के संचालक मिथिलेश सिंह की मौत के मामले में उनके परिजनों ने दो दोस्तों गुंजेश कुमार और गुलशन कुमार पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
कुर्था. प्रखंड के अलावलपुर गांव में स्थित एमपीएस ईंट भट्ठा के संचालक मिथिलेश सिंह की मौत के मामले में उनके परिजनों ने दो दोस्तों गुंजेश कुमार और गुलशन कुमार पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के पुत्र गोविंद कुमार ने कुर्था थाने में आवेदन देकर बताया कि पिछले दो-तीन साल से ये दोनों उनके पिता से मजदूर और कोयला लेने का काम करते आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने लगभग 25 लाख रुपये लिए, लेकिन न तो मजदूर दिये और न ही पैसा लौटाया. गोविंद कुमार ने बताया कि 24 जनवरी को गुलशन कुमार ने उनके पिता को फोन करके मजदूर देने के लिए बुलाया. इसके बाद उनके पिता को रात 9 बजे वापस छोड़ा गया. उसी रात लगभग 11 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आवेदन में गोविंद ने कहा कि यह पूरा मामला साजिश के तहत उनके पिता का पैसा हड़पने के उद्देश्य से किया गया. कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में मृतक के मुंह से झाग निकलने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा. मामले में दोनों आरोपियों को नामजद किया गया है और कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




