Jehanabad : दोगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे छात्र-छात्राएं व दर्शक

बाजीतपुर कॉलोनी में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो गोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वंशी. बाजीतपुर कॉलोनी में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो गोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोचहसा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि और माले नेता रामविनेश पासवान ने किया. उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रामविनेश पासवान ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के बीच आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि कीर्तन गायन जैसी पुरानी परंपराओं को बनाए रखें, जो आज धीरे-धीरे लुप्त हो रही हैं. कार्यक्रम की शुरुआत दोनों ब्यासों से मां शारदे और मां वीणा वाली शारदे के प्रसंग पर गीत-संगीत के माध्यम से की गयी. दो ब्यास संजय दीवाना और रंगीला रसिया के बीच मुकाबला हुआ. उनके गीत-संगीत की लय और प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और रात भर लोग झूमते रहे. कार्यक्रम में कोचहसा, भुआपुर, बाजीतपुर, जुडीबिगहा, कृपाबिगहा समेत आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे. आयोजन समिति ने दोनों ब्यासों को संयुक्त विजेता घोषित किया. समाजसेवी और निर्देशक जितेंद्र कुमार ने उन्हें मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कोचहसा पंचायत के पूर्व उपमुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, संवेदक राजू कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. कार्यक्रम ने न केवल मनोरंजन प्रदान किया बल्कि ग्रामीणों को एक साथ बैठकर सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का अवसर भी दिया. आयोजकों ने सभी से शांति और अनुशासन के साथ कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




