18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बाइपास चालू होते ही सड़क किनारे जमीन का दाम छूने लगा आसमान

शहर के पश्चिम से निकाली गयी नयी बाइपास को चालू होते ही बाइपास किनारे जमीन का दाम आसमान छूने लगा है. वहीं बाइपास से आवागमन शुरू होते ही बाइपास के दोनों ओर तेजी से निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. लोग जमीन की खरीदारी कर मकान एवं दुकान का निर्माण बाइपास किनारे करने लगे हैं. वहीं कई लोगों द्वारा होटल का भी निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है.

जहानाबाद सदर. शहर के पश्चिम से निकाली गयी नयी बाइपास को चालू होते ही बाइपास किनारे जमीन का दाम आसमान छूने लगा है. वहीं बाइपास से आवागमन शुरू होते ही बाइपास के दोनों ओर तेजी से निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. लोग जमीन की खरीदारी कर मकान एवं दुकान का निर्माण बाइपास किनारे करने लगे हैं. वहीं कई लोगों द्वारा होटल का भी निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. विदित हो कि शहर से पश्चिम भागीरथबिगहा एवं वभना गांव के बीच से पटना-गया-डोभी मार्ग का बाइपास निकल गया है जिस पर आवागमन भी शुरू हो गई है. आवागमन शुरू होते ही व्यावसायिक दृष्टिकोण से लोगों द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. यही वजह है कि बाईपास किनारे जमीन का दाम आसमान छूने लगा है. बाइपास किनारे जमीन का दाम 60 लाख से लेकर प्रतिकट्ठा 70 लाख रुपये तक पहुंच गया है. वहीं शहरी क्षेत्र में भी बाइपास किनारे जमीन का दाम 50 लाख रुपए कट्ठा से कम कहीं नहीं मिल रहा है. दाम अचानक बढ़ जाने के बावजूद भी लोग जमीन की खरीदारी कर उस पर अपना कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया है. कई लोग बाइपास किनारे जहां होटल खोलने शुरू कर दिया है तो कोई गैराज का संचालन कर रहा है तो कोई होटल की नींब भी डाल दिया है जिसकी वजह से सुनसान दिखने वाला जगह भी अब चकाचक दिखने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel