9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : निर्माणाधीन प्रतिमा की मुंडी ले भागे असामाजिक तत्व

नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति श्री मां दुर्गा पूजा समिति के पंडाल से बीती रात असामाजिक तत्वों ने निर्माणाधीन दुर्गा जी की प्रतिमा से मुंडी निकाल कर ले भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति श्री मां दुर्गा पूजा समिति के पंडाल से बीती रात असामाजिक तत्वों ने निर्माणाधीन दुर्गा जी की प्रतिमा से मुंडी निकाल कर ले भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, सदस्य संतोष चंद्रवंशी, रिजु साहू, बिरजू कुमार समेत कई लोग राजाबाजार बाजार समिति मोड़ पहुंचे और स्थानीय थाने की पुलिस प्रशासन को पूरे मामले से अवगत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर प्रखंड के सीओ स्नेहा सत्यम व नगर थाना के इंस्पेक्टर मोहन सिंह दल-बल के साथ राजाबाजार पहुंचे और मामले को बारीकी से जांच पड़ताल की. इस संदर्भ में पूजा समिति के अध्यक्ष राम कुमार के लिखित शिकायत पर नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस हर पहलू को गौर करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है. इधर, लोगों का मानना है कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है, जो दशहरा पर्व पर फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने में जुटे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष का कहना है कि देर रात 11 बजे तक पूजा समिति व कारीगर काम कर रहे थे. 11 बजे के बाद पंडाल में काम बंद कर घेरा लगा सभी लोग चले गये. सुबह जब मूर्तिकार प्रतिमा बनाने के लिए आये तो देखा कि प्रतिमा से मुंडी ही गायब है, जिसकी सूचना कारीगर ने पूजा समिति के अध्यक्ष को दी. पूजा समिति के अध्यक्ष ने जिले के संबंधित पूजा समिति के अध्यक्ष को पूरे मामले से अवगत कराया. असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा से मुंडी निकाल कर ले भागने की सूचना मिलते ही आसपास के मुहल्ले के सैंकड़ों लोग जुट गये. स्थानीय पुलिस प्रशासन घंटों बाजार समिति मोड़ पर कैंप कर रही थी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद ने बताया है कि पूजा समिति के अध्यक्ष के लिखित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel