13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : जर्जर भवन में चल रहा है अंगारी प्राथमिक विद्यालय

किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा ग्राम पंचायत अंतर्गत अंगारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन लगभग 42 वर्ष पुराना हो चुका है.

किंजर. किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा ग्राम पंचायत अंतर्गत अंगारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन लगभग 42 वर्ष पुराना हो चुका है. विद्यालय में मात्र दो कमरे और एक बरामदा है, जिनमें वर्ग प्रथम से पंचम तक की सभी कक्षाएं संचालित होती हैं. प्रधानाध्यापिका मनोरमा कुमारी ने बताया कि जगह की कमी के कारण एक-एक कक्ष में दो-दो वर्गों की पढ़ाई करानी पड़ती है. कभी बरामदे में, कभी वृक्ष के नीचे कक्षाएं लगती हैं, लेकिन धूप या बारिश के समय पढ़ाई बाधित हो जाती है. विद्यालय की स्थापना वर्ष 1966 में की गयी थी. इसके लिए गांव के किसान बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने भूमि दान की थी. आज भी विद्यालय के नाम पर्याप्त जमीन है, जिस पर नए कमरे बनाए जा सकते हैं. शिक्षकों ने बताया कि भवन काफी जर्जर हो चुका है और इसे तोड़ कर नया भवन बनाना आवश्यक है. हायक शिक्षक बिरजू कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में शिक्षा विभाग की अधिकारी उर्मिला सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण कर रिपोर्ट दी थी और शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया था, लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद स्थिति जस-की-तस है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है मानो विद्यालय का कोई खेवनहार नहीं है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी विद्यालय की दयनीय स्थिति की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel