8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अरवल में अमृषा बैंस ने संभाला जिला पदाधिकारी का कार्यभार

प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अमृषा बैंस ने अरवल जिले के जिला पदाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने समाहरणालय परिसर में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया और विभागीय कार्यों के प्रभावी, पारदर्शी एवं सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

अरवल.

प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अमृषा बैंस ने अरवल जिले के जिला पदाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने समाहरणालय परिसर में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया और विभागीय कार्यों के प्रभावी, पारदर्शी एवं सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी ने कहा कि जनहित प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. प्रत्येक विभाग सुनिश्चित करे कि पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाए. उन्होंने टीम भावना, समन्वय और सेवा भाव को प्रशासन की मूल आधारशिला बताते हुए सभी विभागों से गंभीरता और निष्ठा के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की. कार्यभार संभालने के बाद जिला पदाधिकारी ने अरवल जिले के पत्रकारों से भी सौहार्दपूर्ण मुलाकात की. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिले के विकास और जनकल्याण कार्य सरकार की निर्धारित प्राथमिकताओं के अनुरूप ही आगे बढ़ाए जायेंगे. उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हमेशा जनसेवा के लिए तत्पर है और हर कदम जनहित को ध्यान में रखकर उठाया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले का कोई भी नागरिक अपनी शिकायत, सुझाव या आवश्यक कार्य के लिए कभी भी जिला पदाधिकारी कार्यालय या उनसे सीधे संपर्क कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel