12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जेल में बंदी की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे को लेकर जाम की सड़क

जहानाबाद अंतर्गत काको कारागार में शराब अधिनियम के तहत जेल में बंद बंदी की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम किया.

अरवल. जहानाबाद अंतर्गत काको कारागार में शराब अधिनियम के तहत जेल में बंद बंदी की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम किया. विदित हो की सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदन सिंह टोला निवासी प्रमोद चौधरी विगत दिनों शराब की तस्करी करने को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया था. जहां से उसे काको कारागार में बंदी के रूप में भेज दिया गया था. कारागार में ही अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गयी. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकर मच गया. गुरुवार को घटित घटना के बाद शुक्रवार को परिजनों के द्वारा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को जम कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना के सूचना पाकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह भी घटना स्तर पर पहुंचे और मृतक के परिवार को हर संभव मदद करने का दिलासा दिया. जाम की खबर पाकर सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटाया. जाम के कारण कुछ घंटों के लिए एनएच 139 पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. परिजनों का कहना है कि मृतक अपने पीछे पांच संतान को छोड़कर गया है, जिसकी परवरिश को लेकर 10 लाख रुपए के मुआवजा दी जाए. परिजनों का कहना है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से उसके परिजन की मौत हुई है. हालांकि परिजनों को थानाध्यक्ष द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मदद करने का आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel