अरवल. डीएम अमृषा बैंस की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत भू-अर्जन कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा से की गयी. इस दौरान रेलवे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 33 एवं 139 के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति का विस्तृत अवलोकन किया गया. पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पंचायत सरकार भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी और ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की वर्तमान प्रगति पर चर्चा हुई. राजस्व विभाग के अंतर्गत ऑनलाइन म्यूटेशन की स्थिति, लंबित मामलों की संख्या, राजस्व महाअभियान एवं अभियान बसेरा-2 की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा के दौरान शीतलहर से बचाव के लिए किए गए उपायों की जांच की गयी. अलाव जलाने की व्यवस्था एवं कंबल वितरण की प्रगति पर चर्चा की गयी और आवश्यक निर्देश दिये गये. खनन विभाग के अंतर्गत बालू घाटों की स्थिति का अवलोकन किया गया और सभी घाटों पर नियमित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. शिक्षा विभाग को ‘अपार’ शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. आइसीडीएस के अंतर्गत आभा आइडी शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव बढ़ाने और सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये गये. इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग, डीआरसीसी, जिला कल्याण कार्यालय, सांख्यिकी विभाग, श्रम विभाग और अन्य संबंधित कार्यालयों की भी समीक्षा की गयी. सभी तकनीकी विभागों जैसे भवन निर्माण प्रमंडल, पीएचइडी, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग एवं विद्युत प्रमंडल के कार्यों की प्रगति का भी अवलोकन किया गया और दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में डीडीसी शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान, अपर समाहर्ता सईदा खातून सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

