16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jehanabad : मारपीट कर मोबाइल छीनने का लगाया आरोप

जिले के शकुराबाद थाना अंतर्गत नोआवा में बीते 8 मार्च की शाम विवाद के बाद रिश्तेदार के साथ मारपीट व मोबाइल छीनने की शिकायत लेकर दर्जनों महिला-पुरुष मंगलवार को एससी-एसटी थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.

जहानाबाद. जिले के शकुराबाद थाना अंतर्गत नोआवा में बीते 8 मार्च की शाम विवाद के बाद रिश्तेदार के साथ मारपीट व मोबाइल छीनने की शिकायत लेकर दर्जनों महिला-पुरुष मंगलवार को एससी-एसटी थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां गांव की रहने शिकायतकर्ता बच्चू दास की पत्नी लालती देवी का आरोप था कि 8 मार्च को बगल के गांव के मीरगंज का शशि यादव, दिलीप यादव, पप्पू यादव समेत कई लोग शराब के नशे में आकर गाली-गलौज करने लगे और गली में हमारे रिश्तेदार दामाद को मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. जब हमलोग शाेरगुल सुनकर झगड़ा छुड़ाने पहुंचे, तो ग्रामीणों के साथ भी आपराधिक तत्व के लोग उलझ गये और छेड़खानी करना शुरू कर दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि पूर्व में जो तुम लोग हमलोगों पर मुकदमा किया है, अगर नहीं वापस लिया तो अंजाम बुरा होगा और जान से हाथ धोने पड़ेंगे. शिकायतकर्ता करीबन दास ने बताया है कि विरोधी पक्ष के लोग शराब पीकर आता है और हमारे रिश्तेदार के साथ हम लोगों को भी मारपीट करता है. उन्होंने बताया है कि पूर्व में हुई मारपीट के बाद हम लोगों पर विरोधी पक्ष के लोगों ने उल्टा मुकदमा कर दिया है, जिसकी जांच होनी चाहिए. इस संदर्भ में एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष कृष्णानंद राम ने बताया कि चार दिन पूर्व मारपीट की घटना की शिकायत मिली है. दूसरे पक्ष की बातों को नहीं सुना गया है. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें