Accident News: बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. नदियाव गांव स्थित एनएच-32 पर एक बेकाबू बस ने डेढ़ साल की मासूम प्रियांशु कुमारी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में बच्ची के पिता सतीश कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा?
बताया जाता है कि मासूम प्रियांशु अपने घर के बाहर खेल रही थी. खेल-खेल में वह अचानक सड़क पर चली गई, तभी तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी. बच्ची को बचाने के लिए पिता सतीश कुमार दौड़े, लेकिन इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें भी टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
स्थानीय लोगों ने घायल पिता और बच्ची को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल सतीश कुमार की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया.
तेज रफ्तार बनी काल
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, जिसका मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग है. आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन और वाहन चालक कोई सबक नहीं ले रहे हैं. इस हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और वे सड़क पर स्पीड कंट्रोल व सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल बस और स्कॉर्पियो का पता लगाया जा रहा है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.