जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर शहरी बाईपास के मुठेर के निकट बुधवार की शाम दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक बाइक सवार इमलियाचक निवासी पप्पू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उक्त मार्ग से गुजर रहे रक्त सेवा के अमित कैप्टन और बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मंटू सिंह ने उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. दोनों नेताओं ने घायल के परिजनों से बातचीत कर उन्हें सदर अस्पताल बुलाया और उनके आने तक मरीज की देखभाल की. प्राप्त जानकारी के अनुसार इमलियाचक निवासी पप्पू कुमार जहानाबाद से बाजार कर लूना गाड़ी से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उनकी लूना में टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों गिर पड़े किंतु पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने दूसरे बाइक सवार को पकड़कर कड़ौना पुलिस के हवाले कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

