12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : साधु के वेश में चोर ने रामजानकी ठाकुरबाड़ी से लाखों का सामान चुराया

शकुराबाद थाना क्षेत्र के रामजानकी ठाकुरबाड़ी उचिटा हसनपुरा में रविवार देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने साधु का वेश धारण कर लाखों रुपये मूल्य का सोना-चांदी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिया

रतनी

. शकुराबाद थाना क्षेत्र के रामजानकी ठाकुरबाड़ी उचिटा हसनपुरा में रविवार देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने साधु का वेश धारण कर लाखों रुपये मूल्य का सोना-चांदी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिया. ठाकुरबाड़ी के पुजारी रामाधार उर्फ रामप्रपंचार्य ने बताया कि चोर पूजा के दौरान परिसर में आया और प्रसाद ग्रहण करने के बाद रात्रि विश्राम के लिए रुक गया. रात में पुजारी सोने के दौरान चोर ने मौका पाकर कीमती गहने और दस्तावेज उठाकर फरार हो गया. घटना की सूचना लगते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे. शकुराबाद पुलिस ने ठाकुरबाड़ी परिसर के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फुटेज से चोर की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें चोरी गये सोने-चांदी और दस्तावेज की जानकारी दी गयी है.

पहचान होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार, लगभग 22 वर्ष पूर्व भी इसी ठाकुरबाड़ी में चोरी हुई थी, जिसमें अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुई थीं. उस मामले में पटना जिले के कल्याणपुर और शकुराबाद थाना क्षेत्र के गननकुरा गांव से दो लोगों को गिरफ्तार कर मूर्तियां बरामद की गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel