मखदुमपुर.
पटना–गया राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित बबूरवना मोड़ के पास मंगलवार को एक दर्दनाक दुर्घटना में चाय दुकानदार राकेश कुमार उर्फ फागु (35 वर्ष) की मौत हो गयी. राकेश मखदुमपुर प्रखंड के देवकुली गांव के निवासी थे और पिछले लगभग दो वर्षों से बबूरवना मोड़ पर हाइवे किनारे चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. रोज की तरह वह सुबह अपने घर से दूध लेकर दुकान जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. तेज आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राकेश को तुरंत स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल, जहानाबाद भेजा गया. हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल था और गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. मृतक के चाचा ने बताया कि राकेश अपने मेहनत के बल पर परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी पूरी करते थे. वे हर रोज़ की तरह सुबह दुकान खोलने जा रहे थे, पर किसे मालूम था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि हाइवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है. सूचना मिलने पर टेहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

