अरवल. नगर परिषद के सभागार में नगर परिषद के अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में नगरपालिका बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान नगर के चहुंमुखी विकास के लिए नगर परिषद अरवल के 25 वार्डों के वार्ड पार्षद उपस्थित थे. बैठक के दौरान नप अध्यक्ष ने कहा कि वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर क्षेत्र में वैसे स्थान जहां-जहां जलजमाव की समस्या आती है, उन सभी स्थानों को चिह्नित करते हुए जल्द से जल्द मरम्मत या गंदा पानी के निकासी करने एवं सभी बड़ी व छोटी नालियों को अच्छे से साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया. सभी उपस्थित वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के द्वारा नगर परिषद क्षेत्रों में बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों के मरम्मति करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी से गंभीर नाराजगी जतायी गयी. पदाधिकारी द्वारा यह आश्वाशन दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर लाइटों की मरम्मति का कार्य शुरू किया जाएगा. इस संदर्भ में विभाग को पत्राचार की जायेगी. नल-जल योजना पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि लगभग सभी वार्डों में नल-जल के कनेक्शन का कार्य एवं मरम्मति का कार्य तेजी से चल रहा है. मेरी कोशिश है कि आने वाली अगली गर्मी में नगर के हर घर तक नल का जल पहुंचाया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जो भी लाभार्थी अपना आवेदन किए थे जिसमें से 137 लाभार्थियों का आवेदन स्वीकृत हो चुका है एवं कुछ आवेदन को अस्वीकृत भी किया गया है. अस्वीकृत आवेदन की सूची की मांग की गई है कि किन कारणों से आवेदन को अस्वीकृत किया गया है. वैसे आवेदन को चिह्नित करते हुए फिर से आवेदन किया जायेगा व अभी लगभग 400 से ज्यादा आवेदन आवास योजना के लिए की गयी है. जो जल्द से जल्द सरकार द्वारा स्वीकृत की जायेगी. बैठक में उपमुख्य पार्षद जमीला खातून, वार्ड पार्षद नुरैन जौहर, कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार, नगर प्रबंधक सौरव कुमार, लोक स्वच्छता पदाधिकारी नीरज भारद्वाज, सभी वार्ड पार्षद व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है