काको. पाली थानाध्यक्ष कृष्णानंद के स्थानांतरण के बाद बुधवार को थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बताते चलें कि उनका स्थानांतरण जिले के ही वाणावर पर्यटक थाना में हो गया है. मौके पर स्थानांतरित थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व पदस्थापन सामान्य बात है, लेकिन लोगों को अपने कार्यकाल सही तरीके से निभाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान उन्हें पंचायत प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिला जिसे वे कभी नहीं भूला पाएंगे. वहीं अन्य वक्ताओं ने थानाध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह आम लोगो के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता था, वे लोग भी उन्हें नहीं भूल पाएंगे. विदाई समारोह के दौरान लोगों की आंखें नम थीं. मौके पर लोगों ने उन्हें फूल- मालाओं से लाद कर थाना परिसर से भावुक होकर विदा किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

