जहानाबाद.
पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर कोर्ट स्टेशन के सामने मेघड़िया बाईपास के समीप गुरुवार को दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे ट्रक चालक सहित दो अन्य लोग घायल हो गये जिनमें से एक को पीएमसीएच पटना भेजा गया है. जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गया से आ रहा एक छह चक्का ट्रक पटना की ओर जा रहा था. जबकि पटना से आ रहा 10 चक्का डंफर गया की ओर जा रहा था. एनएच 83 के मेघडिया बाइपास पर दरधा नदी पुल के निकट दोनों ट्रक आपस में टकरा गये. इस दुर्घटना में छह चक्का 1109 ट्रक के चालक प्रिंस कुमार की मौत हो गयी. जबकि डंफर के अमरेंद्र कुमार और 1109 ट्रक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइपास पर अचानक जोरदार आवाज से स्थानीय लोग दहशत में आ गये. लोगों ने जब देखा तो दो ट्रक आपस में आमने-सामने भिड़े हुए थे. दोनों ट्रक में चालक सहित अन्य लोग फंसे थे. स्थानीय आदित्य कुमार ने बताया की घटना के बाद किसी प्रकार लोगों की मदद से दोनों ट्रकों के चालकों को बाहर निकल गया और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि 1109 पर बैठे एक अन्य व्यक्ति छोटे लाल इस दुर्घटना के बाद सड़क पर दूर जा गिरा था, उसे भी लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद छह चक्का ट्रक के चालक प्रिंस कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. प्रिंस गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत ढिवरिया गांव का रहने वाला था. रांची की ओर से ईंख (केतारी) लेकर मसौढ़ी जा रहा था. इसके पहले उसने एरकी के निकट कुछ ईंख खाली किया था. वहीं पर उसके पहचान का एक व्यक्ति छोटे लाल मिल गया जो तेलहाड़ा के निकट राड़ील गांव का रहने वाला है. वह भी उसके ट्रक पर बैठ गया. जबकि 10 चक्का डंफर का चालक अमरेंद्र कुमार जो शकुराबाद थाना क्षेत्र के लालूबिगहा का रहने वाला है. पटना से बालू खाली कर लौट रहा था. जहानाबाद शहरी क्षेत्र के बाइपास में दोनों ट्रक आपस में टकरा गये इसके बाद उक्त घटना घटी. स्थानीय दुकानदार अमरेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के दौरान इतनी जोर से आवाज हुई कि सभी लोग दहशत में आ गये. उसने बताया कि दुर्घटना की टक्कर की आवाज के साथ-साथ ट्रक का एक टायर भी फटा जिसके कारण ऐसा लगा कि कोई बम फटा हो. इसके बाद जब लोगों ने देखा कि दो ट्रकों के बीच टक्कर हुई है, तो सब लोग मदद के लिए दौड़े. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. नगर थाना के एएसआइ पंकज कुमार सदर अस्पताल में आकर मामले की जांच की और घायलों से घटना की जानकारी ली. पंकज कुमार ने बताया कि बाईपास में दो ट्रकों के बीच टक्कर में प्रिंस कुमार नामक एक चालक की मौत हो गयी है. जबकि दूसरे ट्रक चालक सहित दो लोग घायल हैं जिनमें से दूसरे ट्रक के चालक अमरेंद्र कुमार को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है. जबकि एक और घायल छोटेलाल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

