घोसी. उबेर पंचायत के लखीसराय गांव में सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्चा की मौत हो गयी. मृतक बच्चा लखीसराय गांव निवासी दीपक कुमार दास का पुत्र रिशव कुमार बताया जाता है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात अपने घर में चौकी पर सोया हुआ था, तभी सांप ने बच्चा को डस लिया. बताया जाता है कि सर्प दंश के खबर पर पहले उसका झाड़ फुंक कराया गया, लेकिन विषैले सांप के रहने के कारण झाड़ फूंक का उस पर कोई असर नहीं पड़ा और बच्चा का स्थिति खराब होते चला गया और अंत में उसे इलाज कराने के लिए कहीं अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र लखीसराय में पढ़ता था. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने लखीसराय गांव पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

