रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित पइन में डूबने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक सिकंदरपुर गांव निवासी दिनेश मांझी का पुत्र गोलू कुमार (10 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बालक दोपहर में पइन के तरफ शौच के लिए गया था, जहां पैर फिसलने के बाद गहरे पानी में चला गया. हालांकि आसपास के लोग उसको डूबते हुए देखे तो दौड़कर पानी में खोजना शुरू कर दिया. खोजबीन के क्रम में उसे अचेत अवस्था में पइन से बाहर निकला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. मौत के बाद इसकी सूचना शकुराबाद थाने को दी गई. थाने के पुलिस घटना की सूचना पाकर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. रो-रो कर परिजनों पर हाल-बेहाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

