जहानाबाद नगर. शनिवार को जहानाबाद न्याय मंडल में आयोजित साल के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर 920 लंबित मामलों का निबटारा किया गया जबकि तीन करोड़ तीन लाख 15 हजार 207 रुपये समझौता राशि तय की गयी. उपरोक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणजीत कुमार ने दिया है. उन्होंने बताया कि जहानाबाद न्याय मंडल में साल के तीसरे लोक अदालत में लंबित मामलों के निबटारे के लिए व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में सात न्यायपीठ का गठन किया गया था. अरवल व्यवहार न्यायालय में मामले के निपटारे के लिए चार न्यायपीठ का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित 686 मामले का निबटारा किया गया जिसमें 3 करोड़ दो लाख 71 हजार 606 रुपए समझौता राशि तय की गयी. वहीं बीएसएनल से संबंधित कुल तीन मामलों का निबटारा किया गया जिसमें 3101 रुपए समझौता राशि तय की गयी. जबकि 231 सुलहनीय आपराधिक मामलों का निबटारा सुलह के आधार पर किया गया जिसमें 40 हजार 500 रुपये समझौता राशि तय की गयी. इस अवसर पर प्रधान जिला जज ब्रजेश कुमार ने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को कम समय और बिना किसी खर्च के न्याय दिलाना लोक अदालत का उद्देश्य रहा है इसको लेकर पक्षकारों को भी जागरूक होने की जरूरत है. इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में अरुण कुमार शर्मा, नीरज कुमार दोनों एडीजे, कौशलेंद्र कुमार शुक्ला, सीजीएम अदिति कुमारी, रंजीत कुमार, एसीजेएम प्रेरणा सिंह, कुमार सौरभ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता राजकुमार सिंह, संजय कुमार, अरविंद कुमार, बालेश्वर राम, अवधेश कुमार, रीता कुमारी सक्सेना तथा व्यवहार न्यायालय अरवल में रवि रंजन मिश्र एडीजे, मनीष कुमार पांडेय, सीजेएम, उर्मिला आर्य मुंशीफ, दीपक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता दीनानाथ रजक, नंदकिशोर शर्मा, रामजन्म सिंह ने उपस्थित रहकर राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मामलों का निबटारा किया. इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में मंच का संचालन अधिवक्ता राजीव कुमार ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एसीजेएम रंजीत कुमार ने किया. इस अवसर पर गिरिजानंदन प्रसाद अध्यक्ष जिला विधिज्ञ संघ, शारदानंदन प्रसाद लोक अभियोजक, अजीत कुमार चीफ, लीगल एड डिफेंस काउंसिल विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी मनोज कुमार दास, दीनानाथ कुमार, मिथिलेश कुमार, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, शशिभूषण कुमार समेत पीएलभी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

