जहानाबाद नगर : जिले के सभी सरकारी अस्पतालों यथा सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्रों में इन दिनों मुफ्त में मिलने वाली दवाओं की घोर किल्लत है. यहां तक की जीवन रक्षक दवा भी नहीं मिल रही है.ओपीडी में 33 प्रकार की दवाओं के बदले सिर्फ 10 और इंडोर में 111 प्रकार की दवाओं के बदले सिर्फ 36 दवाएं ही दी जा रही है. गंभीर मरीजों को सीधे पीएमसीएच रेफर करने की प्रवृत्ति के बीच जरूरी दवाएं नहीं मिलने से इलाज कराने वाले आने वाले मरीजों को परेशानी बढ़ी हुई है.
आंख-कान के मरीजों को दी जाने वाली जरूरी दवाओं के साथ ही अन्य आवश्यक दवाएं नदारत हैं. ऐसे में मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. आखिरी आदमी तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभ पहुंच होने का दावा करने वाली जिला स्वास्थ्य समिति फिलहाल मरीजों की परेशानियों से बेफिक्र बनी हुई है. अधिकारिक तौर पर सिर्फ जल्द दवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि मरीज व उनके परिजन खुद को लाचार और असहज महसूस कर रहे हैं.