बिहटा : बिंदौल गांव के लोगों को परेव के रास्ते आने -जाने पर दोघड़ा छिलका गांव के लोगों ने पाबंदी लगा दी, जिसको लेकर दोनों गांवों में तनाव बढ़ता जा रहा है. सोन से अवैध बालू ढुलाई को लेकर आंदोलन कर रहे बिंदौल के लोगों ने तीन दिनों पहले ट्रैक्टर परिचालन पर रोक लगा दी थी. इसी बात को लेकर खफा दोघड़ा छिलका और कौड़िया के लोगों ने बिंदौल के लोगों को अपने रास्ते से आने -जाने पर रोक लगा दी.
इधर से गुजरना तो दूर झांकने की कोशिश न करें. बिंदौल के लोगों ने पुलिस के पास लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.