22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : मंडई वीयर परियोजना में रैयतों को 10.68 करोड़ रुपये का हुआ मुआवजा भुगतान

डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडई वियर के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी.

जहानाबाद नगर.

डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडई वियर के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. साथ ही जिन रैयतों के भूमि का कागजीय प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, उन्हें मुआवजा भुगतान की कार्रवाई भी किया जा रहा है. बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि 02 से 29 दिसंबर तक 166 कुल प्राप्त आवेदन के जांच के बाद संबंधित रैयतों को कुल 10.68 करोड़ रुपये भुगतान किया गया है.

संबंधित मौजा के, सभी रैयत का नाम, प्लॉट, रकबा इत्यादि सहित सूची अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के यहां आज ही उपलब्ध कराने का निदेश कनीय अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, घोसी को दिया गया. साथ ही मंडई वियर परियोजना को अविलम्ब पूर्ण करने के लिए आवश्यकतानुसार अमीन को रखकर मापी कराने का भी निर्देश दिया गया. न्यायालय में चल रहे वादों के अलावे सभी हितबद्ध रैयतों का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही शेष एलपीसी बनाने हेतु अंचल अधिकारी, मोदनगंज के यहां सूची उपलब्ध कराने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया. अंचल अधिकारी को अविलंब एलपीसी बनाने का निदेश दिया गया जिससे कि भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके. नोटिस तामिला के लिए लंबित रैयतों को शत प्रतिशत नोटिस निर्गत करने का भी निदेश सभी कनीय अभियंताओ को दिया गया. साथ ही निदेश दिया गया कि जिन मौजा में नोटिस तामिला कराने में कठिनाई हो रही है वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय करते हुए तामिला सुनिश्चित करेंगे. बैठक मे रैयतों का सभी कागजातों सहित भू-अर्जन के कैम्प में डॉक्यूमेंट जमा करने का लक्ष्य सभी कनीय अभियंता को दिया गया. अंचल अधिकारी, मोदनगंज द्वारा बताया गया कि एलपीसी के लिए कुल 06 आवेदन आया है जिसमें से सभी विवाद रहित मामलों में एलपीसी आज निर्गत कर दिया जाएगा. शेष में कुछ साक्ष्य, अनापत्ति, डीड इत्यादि में समस्या के कारण लंबित है. सभी कागजात को पूर्ण करवाकर सभी लंबित एलपीसी निर्गत करने का निदेश दिया गया. तीव्र गति से कार्य कराने के लिए कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, घोसी को निदेश दिया गया कि कनीय अभियंता एवं अपने कर्मियों के साथ नियमित रूप से बैठक करें एवं कार्य में तेजी लाएं. बताते चले कि जिला पदाधिकारी के द्वारा मंडई वियर के कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है. साथ ही स्थल निरीक्षण के माध्यम से भी प्रगति की समीक्षा की जा रही है. बैठक में एडीएम राजस्व अनिल कुमार, एडीएम विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मोदनगंज सहित संबंधित राजस्व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel