एनएच 83 पर किया गया था पक्का निर्माण
सड़क के अलावा नाले की कर दी गयी थी ढलाई
जहानाबाद : शहर के अतिव्यस्त अरवल मोड़ के समीप स्थित सरस्वती मार्केट के करीब एनएच 83 पर अतिक्रमण कर वहां बनाये गये पक्का निर्माण कार्य को प्रशासन ने बुधवार को हटा दिया. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद के कर्मी अवैध निर्माण स्थल पर पहुंचे और जेसीबी से अवैध कब्जे को मुक्त कराया.
बता दें की कुछ ही दिन पूर्व प्रभात खबर ने जनहित में उक्त आशय से संबंधित समाचार प्रकाशित कर अवैध कब्जे से हो रही परेशानी के संबंध में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. खबर के अनुसार एनएच 83 के पूर्वी भाग की सड़क पर एक व्यक्ति ने अनधिकृत ढंग से पक्का निर्माण कार्य कर सड़क को संकीर्ण बना दिया था. जिससे अतिव्यस्त अरवल मोड़ से लेकर अस्पताल मोड़ तक प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या उभर रही थी. इतना ही नहीं उक्त अवैध निर्माण कार्य से ठोकर लगकर साइकिल व बाइक सवार अक्सर गिर रहे थे. इसके अलावा एनएच के पूर्वी भाग के नाले को भी पक्का ढलाई कर पूरी तरह ढंक दिया गया था जिसकी सफाई की समस्या उभर गयी थी.
प्रभात खबर में छपी खबर पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उक्त अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में बुधवार को नगर परिषद के कर्मी अतिक्रमण स्थल पर जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे. शुरू में अतिक्रमणकारी के द्वारा कुछ विरोध किया गया जिसकी सूचना पाकर सशस्त्र पुलिस बल वहां पहुंची और फिर अतिक्रमण को साफ कराया गया.