14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग संचालक हत्याकांड में युवती समेत चार गिरफ्तार

जहानाबाद : बिहार प्रदेश जदयू के पूर्व महासचिव रामकिशोर सिंह के पुत्र और पटना में कोचिंग के संचालक रितुराज की हत्या के सिलसिले में एक युवती समेत चार लोगों को घोसी पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में अरवल जिले के कुर्था थानांतर्गत साहोपुर गांव निवासी सूरज कुमार, हाउसिंग […]

जहानाबाद : बिहार प्रदेश जदयू के पूर्व महासचिव रामकिशोर सिंह के पुत्र और पटना में कोचिंग के संचालक रितुराज की हत्या के सिलसिले में एक युवती समेत चार लोगों को घोसी पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में अरवल जिले के कुर्था थानांतर्गत साहोपुर गांव निवासी सूरज कुमार, हाउसिंग कॉलोनी, पटना के सोली कुमार, कुशेश्वर स्थान, दरभंगा का अमन कुमार और बेतिया के मुफस्सिल थाने के बरबट गांव की निवासी पूजा कुमारी शामिल हैं. इन चारों की गिरफ्तारी पटना पुलिस के सहयोग से घोसी के थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गयी. चारों को पटना से गिरफ्तार कर घोसी लाया गया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

नालंदा जिले के हरनौत थाने के निवासी उक्त जदयू नेता का पटना में भी मकान है. उनका पुत्र रितुराज केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग, पटना के अलावा आरा बाइपास के समीप कोचिंग का संचालन करता था, जिसकी हत्या कर अपराधियों ने शव को घोसी थाना क्षेत्र के मेटरा गांव के पास फेंक दिया था. 31 जुलाई को उसका शव पुलिस ने बरामद किया था. तहकीकात के दौरान पता चला कि उक्त युवक जदयू नेता रामकिशोर सिंह का पुत्र था. दो दिनों पूर्व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसका शव जहानाबाद स्थित दरधा नदी गौरीघाट के समीप से जमीन से निकाला गया था. पोस्टमार्टम के बाद दो-तीन दिनों तक रखने के उपरांत शव को गौरीघाट के समीप दफन कर दिया गया था. पुलिस के समक्ष मृत युवक के परिजनों
कोचिंग संचालक हत्याकांड…
आरोप लगाया था कि उसके पुत्र से पूर्व में रंगदारी की मांग की गयी थी. दर्ज कराये गये मुकदमे में सोली और अमन जेल गया था. जेल से छूटने के बाद रंगदारी का मुकदमा वापस लेने का दबाव दिया जा रहा था. इस बीच पूजा कुमारी नामक एक लड़की जो पटना में कोचिंग में पढ़ाने का काम करती थी उससे उसके पुत्र पर छेड़खानी किये जाने का आरोप लगा एक मुकदमा दायर कराया गया था. यह भी बताया गया है कि पूजा का संबंध सूरज कुमार के साथ था. मृतक के परिजन का आरोप है कि रंगदारी के मुकदमे को वापस लेने के लिए उक्त लड़की से झूठा मुकदमा दायर कराया गया था और अंतत: साजिश रच कर उसके पुत्र की अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी.
जदयू नेता का पुत्र था कोचिंग संचालक
केस वापस नहीं लेने पर हत्या करने का परिजनों ने लगाया आरोप
दो दिनों पूर्व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला गया था युवक का शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें