जहानाबाद नगर : पतंजलि योग समिति द्वारा 21 जून को आयोजित अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने को लेकर समारोह का आयोजन किया गया . प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के राज्य प्रभारी अरुणेश जी ने की , जबकि कार्यक्रम का संचालन रामेंद्र शर्मा ने किया . मंडल प्रभारी डाॅ. अजय कुमार ने कहा की योग का प्रचार-प्रसार एक महान कार्य है. योग से तन-मन को शुद्ध एवं निरोग बनाया जा सकता है . अतएव अधिक से अधिक लोगों तक योग को पहुंचाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है .
कार्यक्रम में 21 जून को आयोजित होने वाली अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता को लेकर 18 से20 जून तक जिले के सभी वार्डों एवं प्रखंडों ने योग शिविर लगाने का निर्णय लिया गया . इसके लिए समिति के सदस्यों को अधिकृत किया गया . जिला प्रभारी उदय तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से संपर्क किया गया है. योग प्रशिक्षक राकेश कुमार को सभी शिक्षण संस्थानों में योग प्रसार के लिए अधिकृत किया गया है. वहीं मीडिया प्रभारी मंयक मौलेश्वर ने बताया कि 18से 20 जून को इंडोर स्टेडियम ,
गांधी मैदान तथा राजाबाजार में व्यापक शिविर लगाया जायेगा तथा लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिए अपील किया जायेगा. जिले के विभिन्न योग प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी तिलकदेव शर्मा,समिति के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश स्नेही, ललित शंकर पाठक, कुमार अविनाश, संगीता कुमारी, सीमा कुमारी, अनुराधा कुमारी आदि उपस्थित थे .