15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

627 पंच व 148 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

627 पंच व 148 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित पंच का 142 तथा वार्ड सदस्य का 06 पद रह गया रिक्तसात चरणों में होना है पंचायत चुनावजहानाबाद नगर. त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के तहत पंचायत सरकार चुनने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है . जिले में सात चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाना है . जिसकी […]

627 पंच व 148 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित पंच का 142 तथा वार्ड सदस्य का 06 पद रह गया रिक्तसात चरणों में होना है पंचायत चुनावजहानाबाद नगर. त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के तहत पंचायत सरकार चुनने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है . जिले में सात चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाना है . जिसकी शुरुआत प्रथम चरण में मोदनगंज प्रखंड से होगा . जबकि सातवें चरण में रतनी-फरीदपुर प्रखंड में चुनाव के साथ ही जिले में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी . जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है . प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की तिथि भी समाप्त होने को है. ऐसे में जिले के विभिन्न पंचायतों से पंच पद के लिए 627 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किये जा चुके हैं . वहीं पंच का 142 पद रिक्त रह गया है . इसी प्रकार 148 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं . जबकि वार्ड सदस्य के 06 पद रिक्त रह गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मोदनगंज प्रखंड में 64 पंच तथा 22 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं . वहीं पंच का 25 तथा वार्ड सदस्य का एक पद रिक्त रह गया है . घोसी प्रखंड में 92 पंच तथा 27 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं . वहीं पंच के 16 तथा वार्ड सदस्य के दो पद रिक्त रह गये हैं . हुलासगंज प्रखंड में 64 पंच तथा 19 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं . जबकि पंच के 21 तथा वार्ड सदस्य के 03 पद रिक्त रह गये हैं . मखदुमपुर प्रखंड में 184 पंच तथा 38 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं . जबकि पंच के 50 पद रिक्त रह गये हैं . काको प्रखंड में 107 तथा 22 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि पंच के 24 पद रिक्त रह गया हैं . जहानाबाद प्रखंड में116 पंच तथा 20 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि पंच का 06 पद रिक्त रह गया है . जबकि रतनी-फरीदपुर प्रखंड में नाम वापसी की तिथि 09 अप्रैल तक निर्धारित हैं इसके बाद ही निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों की संख्या प्राप्त हो पायेगी . पंचायत चुनाव के तहत विभिन्न पदों के लिए हो रहे चुनाव में पंच पद के लिए कोई विशेष रूझान प्रत्याशियों में देखने को नहीं मिला . यही कारण है कि पंच के अधिकांश पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है या फिर पद रिक्त रह गया है . सात चरणों में होना है पंचायत चुनाव :जिले में सात चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराना है . प्रथम चरण में मोदनगंज प्रखंड में 24 अप्रैल को पंचायत चुनाव होना है. वहीं द्वितीय चरण में घोसी प्रखंड में 28 अप्रैल को , तृतीय चरण में हुलासगंज प्रखंड में 02 मई को ,चौथे चरण में मखदुमपुर प्रखंड में 06 मई को , पांचवें चरण में काको प्रखंड में 10 मई को , छठे चरण में जहानाबाद प्रखंड में 14 मई को तथा सातवें चरण में रतनी-फरीदपुर प्रखंड में 18 मई को पंचायत चुनाव होना है . 21 मई को सभी प्रखंडों में मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा . पंचायत चुनाव को लेकर जिले में तैयारी अंतिम चरण में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है . चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें