पलामू एक्सप्रेस पर पथराव
पलामू एक्सप्रेस पर पथराव नदौल-जहानाबाद स्टेशनों के बीच असामाजिक तत्वों की करतूतपथराव से ट्रेन में बैठे यात्रियों में मची अफरातफरीसंवाददाता, जहानाबादपटना-गया रेलखंड के नदौल एवं जहानाबाद स्टेशनों के बीच पलामू एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. इसमें किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं है. इस संबंध में जीआरपी […]
पलामू एक्सप्रेस पर पथराव नदौल-जहानाबाद स्टेशनों के बीच असामाजिक तत्वों की करतूतपथराव से ट्रेन में बैठे यात्रियों में मची अफरातफरीसंवाददाता, जहानाबादपटना-गया रेलखंड के नदौल एवं जहानाबाद स्टेशनों के बीच पलामू एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. इसमें किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं है. इस संबंध में जीआरपी के एएसआइ ललन कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें भी ट्रेन की एक बोगी पर कुछ लोगों के द्वारा पत्थर फेंके जाने की सूचना मिली है. लेकिन, कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि एक पैसेंजर के द्वारा मौखिक सूचना दिये जाने का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि पथराव के दौरान यात्रियों ने ट्रेन की बोगी की खिड़की व गेट बंद कर लिये थे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पटना से बरकाकाना जानेवाली ट्रेन जब नदौल स्टेशन से गुजर कर जहानाबाद की ओर बढ़ी उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके. कुछ देर के लिए यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लोग खिड़की-दरवाजे बंद करने लगे. रेल पुलिस सूचना पाकर मामले की तहकीकात कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










