221 प्रत्याशियों ने परचा भरा
Advertisement
पंचायत चुनाव. परचे दाखिल करने के लिए प्रखंडों में बढ़ी भीड़
221 प्रत्याशियों ने परचा भरा घोसी प्रखंड कार्यालय में पहले दिन मुखिया , पंसस, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच पद के लिए 55 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि मोदनगंज में विभिन्न पदों के लिए 160 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. जहानाबाद : पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ […]
घोसी प्रखंड कार्यालय में पहले दिन मुखिया , पंसस, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच पद के लिए 55 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि मोदनगंज में विभिन्न पदों के लिए 160 नामांकन पत्र दाखिल किये गये.
जहानाबाद : पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. अभी मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के लिए नामजदगी के परचे दाखिल करने की भीड़ ज्यादा है.
नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को कुल 221 प्रत्याशियों ने नामजदगी के परचे दाखिल किए इसमें जिला पर्षद सदस्य के लिए छह अभ्यर्थी हैं. घोसी प्रखंड कार्यालय में पहले दिन मुखिया , पंसस, सरपंच, वार्ड सदस्य, और पंच पद के लिए 55 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि मोदनगंज में विभिन्न पदों के लिए 160 नामांकन पत्र दाखिल किये गये.
सुरक्षा के हैं कड़े प्रबंध:
नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर जहानाबाद अनुमंडल कार्यालय और घोषी एवं मोदनगंज प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. प्रत्याशियों के साथ उनके प्रस्तावक और समर्थक को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमत्ति है. सुरक्षा के लिहाजन कार्यालय परिसर की बैरिकेडिंग की गयी है. मुख्य द्वार पर मजिस्ट्रेट और सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीसीटीवी से अभ्यर्थियों और उनके साथ आने वाले लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसे देखते हुए नामांकन स्थल की वीडियोग्राफी करायी जा रही है.
जिप सदस्य के छ: नामांकन: तीसरे दिन जिला पर्षद सदस्य पद के लिए यहां निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ डाॅ. नवल किशोर चौधरी के समक्ष छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें पांच महिलाएं हैं. घोसी भाग एक से अनुराधा सिन्हा और अनुज प्रसाद निराला ने नामजदगी के परचे भरे. जबकि मोदनगंज सीट के लिए नीलम देवी, पार्वती देवी, सीता देवी, और संजू देवी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया.
घोसी प्रतिनिधि के अनुसार पंचायत चुनाव 2016 के पहले दिन घोसी प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए 55 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें मुखिया पद के लिए 23, सरपंच के लिए 18, पंचायत समिति सदस्य के लिए 6, वार्ड सदस्य के लिए 18 एवं पंच पद के लिए 3 प्रत्याशियों ने परचा भरा है. मुखिय पद के लिए भार्थू पंचायत से राजेश रंजन, और हेमंत शरण, गोलकपुर पंचायत से विभा देवी, समेत दो, अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं विभिन्न पंचायतों से पंसस के लिए 6 वार्ड सदस्य के लिए 18, पंच के लिए 3 नामांकन दाखिल किया गया है. घोसी के निर्वाची पदाधिकारी बब्लू कुमार के समक्ष अभ्यर्थियों ने नामजदगी के परचे भरे .
विचाराधीन बंदी ने भरा परचा:
घोसी प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के लिए एक विचाराधीन बंदी ने परचा भरा है. जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड कार्यालय में आये नंदना गांव के निवासी हेमंत शरण ने भार्थू पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद इन्होंने भार्थू पंचायत के तमाम वर्गों के लोगों के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है.
मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार- नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन मोदनगंज प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए 160 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. जिसमें मुखिया पद के लिए 45, पंचायत समिति सदस्य के लिए 25, सरपंच पद के लिए 11, वार्ड सदस्य के लिए 66 और पंच पद के लिए 13 अभ्यर्थी शामिल हैं. मुखिया पद के लिए ओकरी पंचायत से नेहा शर्मा, विना देवी,
गंधार पंचायत से राजीव कुमार रंजन और अवधेश प्रसाद, बंधुगंज पंचायत से प्रदीप कुमार, मणि सिंह रौशन, सत्यदेव पंडित, जयतिपुर कुरवा पंचायत से सुनिता कुमारी, और मोदगंज पंचायत से महेश प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया है. पंचायत समिति सदस्य के लिए मोदनगंज भाग एक से पूर्व प्रमुख राजीव कुमार, और भाग दो से राजीव कुमार चंद्रवंशी ने नामजदगी के परचे भरे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement