33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पा -आदमपुर-किनारी पथ निर्माण के लिए करना होगा इंतजार

तकनीकी पेच में फंसा सड़क का निर्माण कार्य बीते वर्ष 25 करोड़ की निकाली गयी थी निविदा छह पंचायतों के ग्रामीणों का जर्जर सड़के के सहारे होता है आना-जाना जहानाबाद : जिले के कल्पा-आदमपुर -किनारी पथ के निर्माण के समय सीमा बढ़ने से ग्रामीणों को सड़क की समस्या से अभी और दो-चार होना पड़ेगा . […]

तकनीकी पेच में फंसा सड़क का निर्माण कार्य

बीते वर्ष 25 करोड़ की निकाली गयी थी निविदा
छह पंचायतों के ग्रामीणों का जर्जर सड़के के सहारे होता है आना-जाना
जहानाबाद : जिले के कल्पा-आदमपुर -किनारी पथ के निर्माण के समय सीमा बढ़ने से ग्रामीणों को सड़क की समस्या से अभी और दो-चार होना पड़ेगा . तकनीकी कारणों की वजह से रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया . तकनीकी पेच में फंसे सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से उक्त पथ में पड़ने वाले दर्जनों गांव के ग्रामीणों को सड़क के लिए इभी इंतजार करना होगा . करीब 16 किलोमीटर की दूरी में उक्त पथ पर शहवाजपुर , कामदेव बिगहा ,
बड़की कल्पा , बजार टाली , किनारी बाजार , ककड़िया , सुरूगांपुर , भवानीचक , आदमचक , धुरीया सहित कई ऐसे गांव हैं जहां के ग्रामीण कई वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं . रोड पर मंडरा रहे ग्रहण से खासकर ग्रामीणों की परेशानी उस समय और बढ़ जाती है जब कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो जाता है . बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाना एक विकट समस्या हो जाती है .
बताया जाता है कि उक्त पथ का बीते वर्ष अगस्त 2015 में पथ निर्माण विभाग द्वारा 25 करोड़ का टेंडर निकाला गया था. लेकिन टेंडर का डिसाइड नहीं होने एवं तकनीकी कारणों की वजह से आज तक रोड का निर्माण शरू नहीं किया गया . कल्पा निवासी श्रीकांत शर्मा , संजय शर्मा , कौशलेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने बताया की उक्त पथ का निर्माण वर्ष 2006 में कराया गया था लेकिन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग के कारण छह माह में ही सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी .
इधर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरनाथ पाठक ने बताया है कि पूर्व में निकाले गये टेंडर के 120 दिन पूरे हो गये हैं . पुराने टेंडर को निरस्त कर करीब एक पखवारे में नयी निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है . नयी निविदा निकाल कर जल्द ही एक दो माह में उक्त पथ का निर्माण कराया जायेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें