जहानाबाद : किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला इकाई ने रतनी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र यादव ने की. राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव शंतलाल यादव ने कहा की कोबरा पोस्ट के खुलासे के बाद भी बाथे
-बथानी मियांपुर सहित दर्जनों जनसंहार के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला. भागलपुर दंगा पीड़ितों को भी न्याय नहीं दिया गया. खेती करने वाले छोटे किसान बटाईदारों एवं पट्टेदारों के विकास के लिए नीतियों का निर्धारण नहीं किया गया. भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के आंदोलन के बाद राष्ट्रीय आयोग ने दूसरों की जमीन पर खेती करने वाले बटाईदारों को किसान का दर्जा दिया गया है. फिर भी 70 प्रतिशत बटाईदारों एवं किसान को कोई सरकारी सुविधा नहीं मिली. मखदुमपुर प्रतिनिधिमंडल द्वारा पदाधिकारी से किसानों के हित में मांग पत्र सौंपा गया है.
जिसमें किसानों को धान उत्पादन का समर्थन मूल्य चौदह सौ रुपया प्रति क्विंटल,पांच सौ रुपया बोनस, बटाईदारों , छोटे ,मंझोले किसानों की धान खरीद की गारंटी , सुखा प्रभावित सभी किसानों को फसल क्षति का मुआवजा एवं सिंचाई संसाधनों को लागू करने की मांग की है. इस धरना में प्रमोद यादव, राज नंदन यादव, करीमन दास, मधेश्वर महतो , बलीराम यादव सहित अन्य मौजूद थे.