23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : कार से 70 लीटर शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कटौली मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार से 70 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान धंधेबाज अमरेंद्र कुमार उर्फ गोलू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

हुलासगंज. पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कटौली मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार से 70 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान धंधेबाज अमरेंद्र कुमार उर्फ गोलू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. फरार युवक की पहचान नरमा गांव निवासी के रूप में हो चुकी है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. एसपी के निर्देश पर मंगलवार की रात हुलासगंज थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिला कि शराब की बड़ी खेप इलाके में पहुंचने वाली है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया और संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाने लगी. इसी बीच रघुनाथपुर-कटौली मार्ग पर तेज रफ्तार से भाग रही स्विफ्ट डिजायर कार पुलिस को नजर आयी. पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू किया, लेकिन इसी दौरान एक बड़ा हादसा टलते-टलते बचा. तेज रफ्तार में पीछा करने के दौरान पुलिस की एक गाड़ी असंतुलित होकर नहर में गिर गयर, जिससे सात पुलिसकर्मी घायल हो गये. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि पहले से कटौली मोड़ पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने मुस्तैदी से तैनाती कर रखी थी. जैसे ही संदिग्ध कार वहां पहुंची, पुलिस ने उसे घेर कर कब्जे में ले लिया. इस दौरान एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस को गाड़ी से विभिन्न ब्रांडों की 70 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद मिली. गिरफ्तार युवक अमरेंद्र कुमार उर्फ गोलू नरमा निवासी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

अरवल का शराबी गिरफ्तार

रतनी. शकुराबाद थाने की पुलिस ने फौलादपुर गांव से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि फौलादपुर गांव के समीप शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने अरवल जिले के कुर्था थानांतर्गत निरंजनबिगहा गांव निवासी पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel