20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ रोगियों को मिलेगा कल्याण योजना का लाभ

कुष्ठ रोगियों को मिलेगा कल्याण योजना का लाभ जहानाबाद(नगर) . सम उत्थान संस्था के सौजन्य से कुष्ठ रोगियों की बैठक हुई. समाहरणालय परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सोमेश्वर दुबे ने की. बैठक में श्री दूबे ने कुष्ठ रोगियों को बताया कि बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना बिहार सरकार ने 18 मार्च 2013 को संस्था […]

कुष्ठ रोगियों को मिलेगा कल्याण योजना का लाभ जहानाबाद(नगर) . सम उत्थान संस्था के सौजन्य से कुष्ठ रोगियों की बैठक हुई. समाहरणालय परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सोमेश्वर दुबे ने की. बैठक में श्री दूबे ने कुष्ठ रोगियों को बताया कि बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना बिहार सरकार ने 18 मार्च 2013 को संस्था के प्रयासों से लागू किया. जिसमें सभी कुष्ठ विकलांग व्यक्तियों को 15 सौ रुपए प्रतिमाह भरण पोषण के लिए दिया जाता है. जहानाबाद जिला प्रदेश का पहला जिला है जहां सबसे पहले इस योजना को लागू किया गया है. इसके लिए जिला पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. हालांकि सभी प्रखंडों में इस योजना का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है, जो दु:खद है .बैठक में जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर सभी प्रखंडों में इस योजना का क्रियान्वयन कराने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद संस्था के प्रतिनिधि द्वारा जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले के सभी प्रखंडों में कुष्ठ रोगियों को चिह्नित कर इस योजना का लाभ देने का अनुरोध किया गया. बैठक में प्रमोद कुमार, कुमोद राय, राम बढ़ाई साह सहित अन्य कुष्ठ रोगी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें