जहानाबाद/रतनी
. नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर से सोमवार को झाड़ी में बिक्री के लिए छुपा कर रखी गयी 31 लीटर शराब को पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि पुलिस की भनक पाकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मदारपुर में शराब का धंधा किया जाता है. सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी की जहां पुलिस को शराब के अड्डे से बिक्री के लिए प्लास्टिक के गैलन में छुपा कर रखी गयी 31 लीटर देसी शराब पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्कर की पहचान करने में जुटी है.
रतनी प्रखंड के शकुराबाद थाने की पुलिस ने शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर रतनी मांझी टोला से 22 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रतनी मांझी टोला पर भारी पैमाने पर शराब का निर्माण व बिक्री की जा रही है. इसके बाद छापेमारी दल का गठन कर जब वहां छापेमारी कराया गया तब पुलिस को आते देख शराब तस्कर भागने में सफल रहा. हालांकि पुलिस ने उनके घरों से 22 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रवि मांझी के घर में छापेमारी की गई जिसमें 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. जबकि अरुण मांझी के घर से 12 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. दोनों घरों से बरामद शराब मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शीघ्र ही उन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

