Advertisement
विषाक्त भोजन से सैकड़ों बीमार
जहानाबाद/कलेर (अरवल) : महेंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा ग्राम में विषाक्त भोजन खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गये. बीमारी की अवस्था में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कलेर में भरती कराया गया, जिन्हें बाद में बेहतर स्वास्थ्य होने के बाद छोड़ दिया गया. इसके बारे में मिली जानकारी के अनुसार सोहसा ग्राम निवासी प्रेमचंद […]
जहानाबाद/कलेर (अरवल) : महेंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा ग्राम में विषाक्त भोजन खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गये. बीमारी की अवस्था में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कलेर में भरती कराया गया, जिन्हें बाद में बेहतर स्वास्थ्य होने के बाद छोड़ दिया गया. इसके बारे में मिली जानकारी के अनुसार सोहसा ग्राम निवासी प्रेमचंद पासवान के यहां लड़की की बरात आयी हुई थी.
रात में खाना खाने के बाद सभी को उलटी व दस्त शुरू हो गया. देखते ही देखते क्या बराती, क्या सराती सभी लोग बीमार हो गये. आनन-फानन में बीमार लोगों को पास के अस्पताल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदा में भरती कराया गया. बीमार लोगों की संख्या से जब अस्पताल परिसर छोटा पड़ गया, तो कुछ लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कलेर में भरती कराया गया. पूरी रात भाग-दौड़ व इलाज का कार्य चलता रहा.
कुछ लोगों को तो इलाज के बाद रात में ही छोड़ दिया गया तथा कुछ को अहले सुबह. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि यह फूड प्वाइजनिंग का के स है, लेकिन बेहतर इलाज के बाद सभी बचा लिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement