Advertisement
धनगावां में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के धनगावां गांव में बुधवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट और जम कर रोड़ेबाजी हुई. सूत्रों की मानें तो धनगावां गांव निवासी युवक कमलेश (25 वर्ष) जहानाबाद से गांव लौट रहा था. इसी क्रम में रास्ते में दूसरे पक्ष के कुछ लोगों से युवक की अनबन हो […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के धनगावां गांव में बुधवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट और जम कर रोड़ेबाजी हुई. सूत्रों की मानें तो धनगावां गांव निवासी युवक कमलेश (25 वर्ष) जहानाबाद से गांव लौट रहा था. इसी क्रम में रास्ते में दूसरे पक्ष के कुछ लोगों से युवक की अनबन हो गयी.
इसके बाद उक्त पक्ष के लोगों ने कमलेश की बेरहमी से पिटाई कर डाली. मारपीट की घटना की जानकारी गांव के दूसरे पक्ष के लोगों को हो गयी और ये कहा गया कि कमलेश को लोगों ने अधमरा कर दिया. इसके बाद धीरे -धीरे लोग गोलबंद होते चले गये और दूसरे पक्ष के लोगों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर तक दोनों पक्ष के बीच जम कर रोड़ेबाजी होती रही. जैसे ही यह सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को मिली लोग फौरन वहां पहुंच गये.
काफी मशक्कत के बाद प्रशासन रोड़ेबाजी को रोक पाया. हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल भेजा गया और एसडीओ, एसडीपीओ घटनास्थल पर कैंप कर दोनों पक्ष के लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे थे. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि उक्त युवक कमलेश नशे की हालत में लोगों को गाली-गलौज कर रहा था, जिससे तनाव बढ़ा. हालांकि किसी भी अधिकारी ने घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement