35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवार से दब कर मजदूर की मौत, एक जख्मी

जहानाबाद : शहर के अस्पताल मोड़ के समीप चूना गली के समीप एक पिकअप वैन पुराने दीवार से जा टकरायी, जिससे दीवार गिर गया और पिकअप वैन से चूना उतार रहे दो मजदूर दीवार के मलबे में निरंजन राउत उर्फ मुन्ना और चुन्नु राम दब गये. आसपास के लोगों के सहयोग से दीवार का मलबा […]

जहानाबाद : शहर के अस्पताल मोड़ के समीप चूना गली के समीप एक पिकअप वैन पुराने दीवार से जा टकरायी, जिससे दीवार गिर गया और पिकअप वैन से चूना उतार रहे दो मजदूर दीवार के मलबे में निरंजन राउत उर्फ मुन्ना और चुन्नु राम दब गये. आसपास के लोगों के सहयोग से दीवार का मलबा हटाया गया.
मगर तब तक देर हो चुकी थी. इस घटना में निरंजन राउत की मौत हो गयी, जबकि चुन्नु राम गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों नगर थाने के बड़ी संगत के निवासी हैं. घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल लाया.
जहां डॉक्टरों ने निरंजन राउत उर्फ मुन्ना को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना रिक्शा चलाने का काम करता था. कभी-कभार गाड़ी से समान उतारने का भी काम कर लिया करता था. परिजनों ने कहा कि वैन से जिस व्यक्ति का सामान उतारा जा रहा था, वह सक्रियता बरतता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें